जमशेदपुर : घोड़ाबंधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब गर्भवती महिलाओं को 24×7 प्रसव सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी. इस प्रसूति केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन सोमवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विधायक मंगल कालिंदी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया.
इस पहल से गोविंदपुर, घोड़ाबंधा, लुआबसा समेत आसपास की करीब 10 पंचायतों की महिलाओं को सुरक्षित और बेहतर प्रसव सुविधा मिल सकेगी. यह केंद्र 24 घंटे सेवाएं देगा, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज और सुविधा मिल पाएगी. क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह वर्षों से लंबित मांग थी जो अब पूरी हुई है.
उद्घाटन के मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा कर रही है और यह प्रसूति केंद्र उसी का एक उदाहरण है. जिला परिषद सदस्य डॉ. पारितोष ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए विधायक के आग्रह पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई की, इसके लिए हम उनके आभारी हैं. उन्होंने आशा जताई कि यह केंद्र महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा.