चक्रधरपुर : झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने रविवार को चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड उच्च न्यायालय, जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस दीपक रोशन झारखंड उच्च न्यायालय, मो. शाकिर महानिबंधन झारखंड उच्च न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला आदि मौजूद थे. तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजा-पाठ करके शीलापट्ट का अनावरण किया गया.
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी के द्वारा नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन परिसर का अवलोकन कर भवन में अधिष्ठापित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
न्याय के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने कहा कि आज पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया है. न्यायालय क्रियाशील होने के बाद से पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय तक का सफर नहीं करना होगा. न्यायपालिका का प्रयास रहेगा की सभी नागरिकों को एक समान और कम से कम समय में न्याय दिया जाए. हमसब मिलकर आपसी सामंजस्य से न्यायपालिका व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर सकते हैं.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर रीना हांसदा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आदि मौजूद थे.