गम्हरिया : रापचा पंचायत का पिंडराबेड़ा गांव अपने संस्कृति को संभाल कर रखते हुए गांव के विकास के लिए प्रयासरत है. यहां से बच्चे तीरंदाजी में अपने राज्य झारखंड एवं अपने देश का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस गांव के सर्वांगीण विकास के लिए उन्नत भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर अपनी हर संभव प्रयास करेगा. उक्त बातें एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने “रपचा पंचायत के पिंडराबेडा” में उन्नत भारत अभियान के परियोजना के तहत निर्मित तालाब के लोकार्पण के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के तौर पर कही. इस समाहरोह के विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण नंदा, हेड, सीएसआर, टाटा स्टील ने तालाब के सुन्दरीकरण हेतु फलदार वृक्ष, मछली पालन की भी शुरुवआत एवं तीरंदाजों के भविष्य के लिए टाटा कंपनी से हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Ichagarh : बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन : अजय कुमार साव
रोड मैप तैयार करने को कहा
डॉ रणजीत प्रसाद, संयोजक उन्नत भारत अभियान, निदेशक के निर्देशानुसार, गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वेक्षणनुसार, उन्नत भारत अभियान, एनआईटी जमशेदपुर, झारखंड सरकार स्थानीय उद्योग एवं स्वयं सेवी संस्थानों की मदद से एक रोड मैप तैयार करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण बच्चों को एनआईटी जमशेदपुर मे शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट डॉ संगीता कुमारी, सिविल अभियांत्रिकी विभाग, एनआईटी जमशेदपुर के मार्गदर्शन में उन्नत भारत अभियान के परियोजना के तहत निर्मित हुआ.
तीरंदाजी का अभ्यास करते युवाओं से मिले अतिथि
रपचा पंचायत के पिंडराबेडा मे तालाब के लोकार्पण विशिष्ठ अतिथि श्रीमान सत्यनारायण नंदा, हेड, सी एस आर, टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट डॉ. मधुसूदन राव सह – प्राध्यापक सिविल इंजीनियरिंग विभाग डॉ रणजीत प्रसाद, संयोजक, उन्नत भारत अभियान, झारखंड के उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रो गौतम सूत्रधार, निदेशक राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान जमशेदपुर, एवम रापचा पंचायत की मुखिया सुकुमती मार्डी के द्वारा नारियल जल अर्पण कर किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने रपचा फुटबॉल मैदान में तीरंदाजी के अभ्यास करते युवाओं से मुलाकात की एवं उनकी उपलब्धियों को सराहा। तथा गांव के कोच प्रेम के द्वारा खिलाड़ियों के उपलब्धियों एवं समर्पण के बारे में अतिथियों को बताया. साथ ही साथ उनसे ग्राउन्ड एवं खिलाड़ियों के खेल सामग्री के विकास हेतु मदद का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में डॉ रजत त्रिपाठी, डॉ शैलेश कुमार, डॉ रिंकु उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ichagarh : विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहे पीएम आवास के लाभुक