सरायकेला- खरसावां : जिले में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों के देखते हुए मंगलवार से नए पहल की शुरूआत की है। इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र के संक्रमितों को जरूरी दवाईयां, भोजन और ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया जाएगा। जिला पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जरूरतमंदो को हेल्पलाइन नंबर 9798302485, 9798302486 एवं 100 नंबर पर संपर्क करना होगा। उपलब्धता के आधार पर जिला पुलिस द्वारा जरूरतमंदो तक पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को राज्य के मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने आदित्यपुर थाने से इस अभियान की शुरूआत की। इस दौरान कोरोना संक्रमितों के परिजनों को जरूरी दवाईयां और ऑक्सीजन सिलिंडर सौंपी गई। मंत्री चंपई सोरेन ने जिला पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जिले की जनता के हित में उठाया गया बड़ा और सहासी कदम बताया। उन्होंने कोरोना काल में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। साथ ही आम लोगों से इस महामारी से लड़ने में आगे आने की भी अपील की।