SARAIKELA : सरायकेला जिले के विभिन्न सड़कों पर हिट एंड रन की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. तेज रफ्तार वाहनों द्वारा बाइक सवार को ठोकर मारकर फरार होने की घटना अब आम हो गई है. मंगलवार की शाम सरायकेला-टाटा सड़क पर तिरीलडीह मोड़ पर एक ईंट लदे ट्रैक्टर ने आदित्यपुर से लौट रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलकु गांव के गोपाल नायक (28) एवं मृत्युंजय नायक (27) के रूप में हुई है. घटना के समय क्राइम मीटिंग से लौट रहे चांडिल एसडीपीओ ने अपनी गाड़ी रोक कर स्वयं दोनों घायलों को अपने गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाएं. घायलों में गोपाल नायक को गंभीर चोट लगी है, उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि गोपाल नायक एवं मृत्युंजय नायक दोनों आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत किसी कंपनी में काम करते हैं. वे अपना काम समाप्त कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान सामने से ईंट लदे ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर सरायकेला पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, अवैध कारोबार होने पर नपेंगे थानेदार