रेल समाचार।
यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नांकित ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि किया जा रहा हैं ।रेलवे ने पुरी -आनंदविहार- पूरी नीलांचल एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा | परिवर्तित कोच संयोजन एवं प्रभावी तिथि निम्नांकित तालिकानुसार होगी |
क्रम संख्या
ट्रेन संख्या
प्रभावी तिथि
परिवर्तित कोच संयोजन
1
12875 पुरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस
31-07-2022
जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच एवं रसोई यान का 01 कोच, कुल 21 कोच होंगे
2
12876 आनंदविहार टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस
02-08-2022
जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच एवं रसोई यान का 01 कोच, कुल 21 कोच होंगे