रेल समाचार। कोरोना काल में बंद की गई हावङा-दीघा-हावङा,शालीमार-भूंज-शालीमार एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी और संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस को एक बार फिर पटरी पर वापस लाने का फैसला लिया है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।इन ट्रेनो के चालू होने से टाटानगर के यात्रियों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनो के शुरू होने से टाटानगर के यात्रियो राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के लिए सीधी रेल मिलेगी।
22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस 22897 हावड़ा-दीघा एक्सप्रेस हावड़ा से प्रतिदिन 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.50 बजे दीघा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 22898 दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस दीघा से प्रतिदिन 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
22830/22829 शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.45 बजे भुज पहुंचेगी. वापसी दिशा में 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस हर मंगलवार को 15.05 बजे भुज से निकलेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.
18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 23.30 बजे अजमेर से निकलेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
20828/20827 संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 20.35 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को जबलपुर से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.