जमशेदपुर : नेशनल हाईवे स्थित अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में देवघर निवासी लक्ष्मण सोरेन पिछले 8 साल से अटेंडर के पद पर 8 हजार के वेतन पर कार्यरत हैं. 21 दिसंबर को सभी कर्मचारियों ने मिलकर वेतन बढ़ोतरी की मांग पर कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद प्रबंधन की ओर से उनके साथ बदसलूकी की जा रही है.
वाइस प्रेसिडेंट गजेंद्र सिंह ने लक्ष्मण सोरेन को निशाना बनाते हुए उन्हें अकेले में ऑफिस में बुलाया. अभद्र व्यवहार किया. जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौच किया. झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन पर भी टिप्पणी की. कहा कि तेरा आदिवासी सीएम भी मेरा कुछ उखड़ नहीं सकता है.
थाने में दर्ज कराया मामला
जब मैंने घटना की जानकारी नेशनल हाईवे 18 में संचालित आदिवासी एकता मंच को दी तो मंच मेरे साथ खड़ा होकर एमजीएम थाना में एसटी/एससी एट्रोसिटी के तहत गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.
आंदोलन की चेतावनी
मौके पर मंच के अध्यक्ष दीनबंधु भूमिज ने नेशनल हाईवे में संचालित कंपनी, सोसाइटी एवं प्रतिष्ठानों को चेतवानी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर आदिवासियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार होता है तो मंच वैसे कंपनी, सोसाइटी एवं प्रतिष्ठानों को उखाड़ फेंकने का काम करेगा.
ये थे मौजूद
इस मौके पर बिजय सोय, राखाल सोरेन, निखिल बास्के, सुनील हेंम्ब्रम, चंदीपद भुमिज, डुगरू आदि मौजूद थे.