चक्रधरपुर : कलुंगा विकास परिषद की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के कलुंगा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम शुरू किया गया है. कोरोना महामारी के पहले कलुंगा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा था. अब ठहराव नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर कई बार रेल अधिकारियों को मांगपत्र सौंपने के बावजूद इस दिशा में पहल नहीं की गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मैं अपना जीवन समाप्त करने जा रहा हूं, सुसाइडल नोट बरामद
इन ट्रेनों के ठहराव देने की मांग
कलुंगा विकास परिषद की ओर से पुरी-हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-कोरापुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं. इधर रेलवे की ओर से आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
समय देने के बाद कर रहे आंदोलन
रेल रोको आंदोलन को रोकने के लिए राउरकेला एसपी मुकेश भामू ने रेलवे प्रशासन और आंदोलनकारियों के साथ शनिवार को बैठक कर अधिकारियों से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की थी. इसपर अधिकारियों ने मांगें पूरी करने पर असमर्थता जतायी थी. इसके बाद एसपी ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने को कहा. बैठक में एआरएम आर महंती के साथ आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने घोड़ाबांधा में भी की थी हेरा-फेरी