JHARKHAND NEWS : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे की सलामी ली. इसी तरह से राज्य के कोने-कोने में झंडोत्तोलन किया गया और आजादी के दिन को याद किया गया.
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई. उन्होंने परेड में भाग लेने वाले जवानों, उत्कृष्ट कर्मियों तथा राष्ट्रगान गायन की प्रस्तुति करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया.
टाटा मोटर्स यूनियन
78वें स्वतंत्रता दिवस पर टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह झंडोतोलन किया .इस मौके पर यूनियन के सभी कमेटी मेंबर्स ओर कर्मचारी मौजूद थे.
कोवाली थाना प्रभारी ने फहराया झंडा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोवाली थाना परिसर ने सुबह के आठ बजे थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डीआरएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ ने सेरसा स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में डीआरएम ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया.