JHARKHAND POLITICS : एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग के बाद सभी लोकसभा सीट से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है, लेकिन इंडिया गठबंधन का अबतक इसका पेंच फंसा हुआ है. झारखंड में कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामदल गठबंधन में हैं. सीट शेयरिंग को लेकर जब भी बात हो रही है तब झारखंड के नेता बिदक जाते हैं. गठबंधन के नेता एक-दूसरे की बातों को सुनने को तैयार नहीं हैं. वे सिर्फ अपनी ही मनवाना चाहते हैं.
इंडिया गठबंधन की ओर से सिर्फ सिंहभूम और जमशेदपुर सीट को लेकर ही पेंच नहीं फंसा है बल्कि कई सीटों पर पेंच है. सिंहभूम सीट को कांग्रेस अपना बता रही है क्योंकि यहां से उनका ही प्रत्याशी गीता कोड़ा सांसद थीं. अब वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं और सिंहभूम से मैदान में भी उतर गई हैं.
चतरा-कोडरमा छोड़ने को तैयार नहीं राजद
राजद की बात करें तो लालू प्रसाद यादव यह कहकर चतरा और कोडरमा सीट को नहीं छोड़ रहे हैं कि उन्हें अगर नहीं भी मिला तो अपने प्रत्याशी को उतार देंगे. उन्होंने इसके लिए अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है.
सिंहभूम में 13 मई को है चुनाव
झारखंड के सिंहभूम लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर 13 मई को ही मतदान होने वाली है. 40 दिन ही बचे हुए हैं, लेकिन झारखंड में सीट शेयरिंग का मसला नहीं सुलझने के कारण अबतक झामुमो की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की गई है.
खूंटी, लोहरदगा व हजारीबाग से कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
अभी सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ ही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से हजारीबाग से जय प्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह से सुखदेव भगत को लोहरदगा का प्रत्याशी बनाया गया है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है.