INSIDE JHARKHAND DESK :भारतीय नस्ल की एक गाय की नीलामी गुरुवार को ब्राजील में 40 करोड़ रुपये में की गई. पशुओं की नीलामी के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पशु को 40 करोड़ रुपये में बेची गई है.
गाय के बारे में बताया गया है कि वह निलोर नस्ल की है. यह गाय मूल रूप से भारत की है. अब यह ब्राजील में सबसे मुख्य नस्लों में शामिल हो गई है. गाय का नाम आंध्र प्रदेश के निल्लोर जिले के नाम पर रखने का काम किया गया है.
किसी भी वातावरण में रहने की है क्षमता
बॉस इंडिकस के नाम से जानी जाने वाली ये नस्ल भारत के ऑनगोल मवेशियों से निकली है. यह किसी भी वातावरण में रहने की क्षमता रखती है. इस नस्ल की गाय को 1869 में जहाज के माध्यम से ब्राजील लेकर जाया गया था.
100 गायों को ब्राजील ले जाया गया था
जानकारों का कहना है कि भारतीय नस्ल की करीब 100 गाय को 1060 के दशक में ब्राजील लाया गया था. इसे बाद कुछ और गायों को जर्मनी से भी लाया गया था. सबसे पहले ब्राजील के बहिया क्षेत्र में गाय को जहाज से पहुंचाया गया था.