रेल खबर ।
छठ के बाद बिहार से दुसरे राज्यों जाने वाली ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक फिर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उसी के तहत रेलवे बिहार के दानापुर से दुर्ग के लिए एक छठ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।पूर्व मध्य रेलवे के जारी अधिसुचना के मुताबित दानापुर से दुर्ग स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को प्रस्थान कर दुर्ग 7 नवबंर को पहुंचेगी। जबकि यही दुर्ग से दानापुर ट्रेन 7 नवंबर को दुर्ग से रवाना हो कर 8 नवंबर को दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर –दुर्ग -दानापुर छठ स्पेशल का क्या होगा समय
गाड़ी संख्या 03202 दानापुर –दुर्ग स्पेशल दानापुर से 6नवंबर की सुबह 8 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन 7 नवंबर को सुबह 10 बजे बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 13201 दुर्ग –दानापुर स्पेशल दुर्ग से दिन 1.15 मिनट में प्रस्थान कर 8नवबंर की दिन के 2.30 मिनट में दानापुर पहुंचेगी।
कहां कहा होगा ठहराव
दानापुर, पटना, फतुआ, बख्तियारपुर,मोकामा, क्यूल, झाझा, जेसीडीह,मधुपूर,चित्तरंजन, आसनसोल,टाटा, राउलकेला, झारसूगोड़ा,विलासपूर, रायपुर और दुर्ग में होगा।
24 कोच होंगे
दुर्ग –दानापुर –दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे। जिसमे दो समान्य, 16, ए सी 2 टाय़र , समान्य कोच -4 कोंच और एसएलआर दो कोच होंगे।