जमशेदपुर।
26 दिसबंर को हावड़ा से पूणे जाने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा – पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस आज हावड़ा से रिशिडयूल किया गया हैं। यह ट्रेन हावड़ा से 3 घंटे 20 मिनट देरी से खुलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दीहै। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस आज हावड़ा से रात के 10.10 मिनट का जगह रात के 1.30 मिनट में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। ट्रेन लेट के बारे में रेलवे ने बताया हैं कि लिंक रैक देरी से आने के कारण यह ट्रेन को देरी से रवाना किया जाएगा।
टाटा – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी टाटा से रिशिडयूल
वही गाड़ी संख्या 20815 टाटा –विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी टाटा से आज टाटा से रिशिडयूल कर खोला गया हैं। यह ट्रेन सुबह 7.20 मिनट के जगह दो घंटे विलंब से 9.20 मिनट में प्रस्थान की हैं। इस ट्रेन के देरी से खुलने का कारण रैक का देरी से आना कारण बताया जा रहा हैं।
टाटा –इतवारी एक्सप्रेस भी टाटा से रिशिजयूल
वही गाड़ी संख्या 18109 टाटा –इतवारी एक्सप्रेस भी आज टाटा से रिशिडयूल किया गया हैं। यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 9.10 के जगह 2.20 मिनट विलंब से यानि 11.30 मिनट में टाटा से गंतव्य के लिए रवाना हुई हैं।