कोरोना के बाद जब ट्रेनों का परिचालन धीरे धीरे समान्य हो गया। वही रेल मंत्रालय ने चुपके से कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तन कर दिया। वही पैसेंजर ट्रेन का एक्सप्रेस में तब्दील कर किराया भी एक्सप्रेस का यात्रियों से लेने लगा। लेकिन ठहराव पैंसेजर ट्रेन की तरह रहा। उसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेल मंडल ने अपने अधिन चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनानी की घोषणा की । जिसमें चक्रधरपुर रेलमंडल के अंतर्गत टाटानगर से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेन को भी परिवर्तन एक्सप्रेस ट्रेन में कर दिया गया। उनमे एक टाटा से ईतवारी पैसेंजर भी हैं। इस ट्रेन को एक्सप्रेस बनाने के साथ ही इसका नबंर के साथ –साथ समय भी बदल दिया गया ।लेकिन इस ट्रेन का एक्सप्रेस बनने का बाद से ही इसकी स्थिती पैसेंजर ट्रेन से भी बद्दत्तर वाली हो गई है। इस ट्रेन के बदनसीबी देखिए टाटानगर से देरी से खुलना व इसकी नियती ही बन गई है।यही नहीं रेलवे लाईन में काम को लेकर भी ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है । इस ट्रेन को पैसेंजर से एक्सप्रेस बनाने के साथ – साथ समय परिवर्तन से कर दिए जाने से पहले से यात्री परेशान थे अब देरी से प्रस्थान करने इस ट्रेन के यात्रियों के लिए परेशानी के लिए सबब बन गई हैं।
देखे समय
15 फऱवरी गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह दिन के 1.30 मिनट में प्रस्थान किया।
14 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 10.45 में प्रस्थान
13 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 9.13 में प्रस्थान
12 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह शाम को 3.00 बजे प्रस्थान
11 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 10.20 में प्रस्थान
10 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 11.00 में प्रस्थान
9 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 11.00में प्रस्थान
8 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109 टाटा –ईतवारी एक्सप्रेस अपने समय सुबह 9.10 की जगह 12.30 में प्रस्थान
वही रेलवे के द्रारा ट्रेनों के देरी से खुलने के कारण प्रतिदीन अधिसुचना अपने सोशल साइट पर जारी करता है। सोशल साइट पर जारी सुचना के अनुसार इन सातों दिनों में ट्रेन के देरी से खुलने का कारण रनिंग रैक की देरी से आना बता रहा है।