जमशेदपुर।
रंगों का त्योहार होली में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है। वही होली को लेकर लोगो ने तैयारी शुरु कर दी है। होली में अक्सर लोग अपने परिवार के साथ मनाने के लिए गांव – घर जातें है। इसको लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों ने ट्रेनों में अपना टिकट पहले से बूक करा दिया है। इस कारण बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
वही दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली को लेकर कोई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा अभी तक नहीं की हैं। वही दुसरी ओर दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली के समय ही खड़गपुर रेल मंडल में कुछ तकनीकी कार्य कराने का निर्णय लिया है। उसके तहत करीब 57 गाड़ियो को रद्द कर दिया है। जिसमें ज्यादात्तर दक्षिण की ओर जाने वाली गाड़िया प्रभावित हो रही है । वही राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का मार्ग बदलकर चलाने की निर्णय लिया। वही इस कारण पूरी से आनन्द विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12875/12876 पुरी- आनन्द विहार –पूरी नीलांचल एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन के रद्द होने से खासकर टाटा से गया. सासाराम, डेहरी , भभुआ रोड और वाराणसी सहित अन्य जगहों में आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी।
कब कब है रद्द नींलाचल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12875, 3 मार्च. 5 मार्च और 7 मार्च तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12876 ,5 मार्च और 7 मार्च तक रद्द रहेगी।
जालियांवाला बाग एक्सप्रेस
गाड़ी सख्या 18103 टाटा- अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस टाटा से 1 मार्च को टाटा से
गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर –टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर एक्सप्रेस 3 मार्च को