रेल खबर।
हावड़ा से वाराणसी के बीच जल्द ही वंदेभारत एक्सप्रेस चलेगी। इसको लेकर पूर्व रेलवे ने तैयारी शुरु कर दी है। इस ट्रेन के चालू होने से झारखंड के घनबाद और बिहार के गया के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा। हावड़ा से वराणासी के बीच चलने वाली यह ट्रेन करीब 6 घंटे में तय करेगी। इससे पहले हावड़ा से वाराणसी की यात्रा ट्रेन से करीब 16-17 घंटे लगते है। हालांकि इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा इसका अधिकारीक घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं।लेकिन रेल मंत्रालय इस मार्ग पर प्रमुखता के अनुसार जल्द ही ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। फिलहाल हावड़ा से न्यू जलपाईगूड़ी के लिए पूर्व रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा हैं।
इसे भी पढ़ें ;- Indian Railways : गोड्डा से खुलने वाली टाटा एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
6 घंटे में दूरी तय होगी वराणसी से हावड़ा
जानकारी अनुसार हावड़ा से वाराणसी तक रेल से करीब साढ़े सात सौ किलोमीटर दुरी तय करने में अभी 14-15 घंटे लगता है। रेल मंत्रालय के द्रारा प्रस्तावित हावड़ा –वाराणसी -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा 6-7 घंटे में तय करेगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : ट्रेनों में Pet Dogs को ले जाना चाहते हैं तो जान लीजिए नियम और बुकिंग की प्रक्रिया
झारखंड और बिहार के यात्रियों को मिलेगा लाभ
जानकारी अनूसार हावड़ा से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का ठहराव बंगाल – उत्तर प्रदेश के बीच झारखंड और बिहार में भी होगा।आने –जाने के क्रम मे यह ट्रेन आसनसोल, घनबाद, गया ,पण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन में रुकेगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway : महिला टिकट कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1.03 करोड़ का जुर्माना
रफ्तार 150 किमी प्रतिघंटा का होगा
हावड़ा – वाराणसी के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकत्तम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन हावड़ा से धनबाद- गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी।वही हावड़ा –वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरु होने से यात्रियों को काफी साहुलियत होगी। काफी कम समय से हावड़ा से वाराणसी के यात्रा कर सकेंगे
इसे भी पढ़ें :- Indian Railway,Irctc : टाटा होकर नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से आज समय बदला, जाने नया समय
देश भर में चार सौ वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की है योजना
आपको बता दें कि देशभऱ में रेल मंत्रालय की चार सौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है। जिसमे अभी फिलहाल 11 वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरु हो चुका हैं। मालूम हो कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच चली । दुसरी वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से माता वैष्णोदेवी के बीच चली। अभी हाल ही में कर्नाटक मे एक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया गया।