चरणजीत सिंह,
जमशेदपुर।
रेलवे ने एक बार सिखों को ठगने का काम किया है. समाज से दगा करते हुए टाटानगर से चलने वाली अमृतसर जलियावांला बाग ट्रेन को एक, दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे तीन माह के लिए ही रद्द कर दिया है. रेलवे के आदेश के मुताबिक जलियांवाला बाग ट्रेन अप और डाउन में दिसंबर से फरवरी माह तक रद्द कर दी गई है. कारण कुहासा बताया गया है. इसके अलावा हटिया आनंदविहार हटिया एक्सप्रेस (12873-12874) को भी दिसंबर से फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है. इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक ट्रांसपोटेशन मैनेजर (कोचिंग) कौशिक मुखर्जी द्वारा जारी पत्र गुरुवार को टाटानगर समेत संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को मिल चुका है.
सिखों ने कहा ट्रेन बंद हुई तो हुक्का पानी लेकर स्टेशन में बैठेंगे
रेलवे द्वारा जलियांवा बाग ट्रेन को रद्द किये जाने का आदेश आने के बाद जमशेदपुर का सिख समाज आक्रोशित है. झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने इसे लेकर कड़ा रूख इख्तियार किया है. उन्होंने रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लिया है और कहा कि रेलवे को हमेशा धोखा करने के लिए सिख ही नजर आते हैं. उन्हें और कोई समाज नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि अभी हाल में ट्रेन को चलाने के लिए ऐढ़ी चोटी एक की गई थी. तब जाकर ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ था. अब अगर ट्रेन को रद्द किया जाता है तो समाज चुप नहीं बैठेगा. हुक्का पानी लेकर टाटानगर स्टेशन को जाम कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही रेलवे की होगी.
जानिए कब-कब रद्द रहेगी ट्रेन
12873 हटिया आनंदविहार ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
12874 आनंदविहार ट्रेन 2 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.
18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग 7 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.
रेलवे की ईंट से ईंट बजा देंगेः शैलेंद्र सिंह
प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार ट्रेन को बंद किया गया तो रेलवे की ईंट से ईंट बजा देंगे. रेलवे को हर बार सिख समाज ही नजर आता है. हमेशा उन्हें छलने का काम हुई है. सुविधा के नाम पर नई ट्रेन चलाना तो दूर जो चल रही है उसे भी बार बार कोई कारण बताकर बंद कर दिया जाता है. पूर्व में ही इस ट्रेन को कितने जतनों के बाद चलाया गया था.
अपने मुल्क में भी बेगाना महसूस करते आए हैं सिखः गंभीर
आॉल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि भारत की सरकारें सिखों को अपने मुल्क में बेगानगी का एहसास कराती रही हैं. अब जिस प्रकार ट्रेन को रद्द करने का फरमान थोपा गया है वह सिखों को ठगने का ही काम है. देश पर मर मिटने से लेकर हर स्तर पर सिख समाज अपनी सेवा बाखूबी निभाते रहे हैं, लेकिन फिर भी सिखों के साथ धोखा ही हुआ है. आखिर रेलवे ने किस तककीन से यह भांप लिया कि दिसंबर से फरवरी तक कोहरा पड़ेगा ही. ट्रेन बंद होने का विरोध किया जाएगा.
ट्रेन बंद हुई तो कोल्हान का सिख समाज ट्रैक जाम करेगाः भगवान सिंह
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सह सीजीपीसी प्रधान पद के प्रबल दावेदार सरदार भगवान सिंह ने कहा कि पहले कोरोना ठीक होने के बाद पंजाब की ट्रेनों को शुरु करने में समय लगा दिया गया. उसके लिए काफी जतन किए गए. अब जब ट्रेन चलने से राहत महसूस हुई तो फिर उसे रद्द करके सिखों की भावना को आहत करने का प्रयास किया है. इसे कोल्हान का सिख समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. ट्रेन बंद होती है तो ट्रैक को जाम कर देंगे.