रेल समाचार।
अगले महीने बिहार , झारखंड और ओड़िसा से पंजाब की ओर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि फिरोजपुर मंडल में इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने सितंबर के पहले पखवाड़े में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों की दूरी घटाकर उन्हें शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है।
जानकारी अनुसार सितंबर में फिरोजपुर मंडल में रेलवे को सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाना है। मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होना है। इस कारण रेलवे ने इस मार्ग ने कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेंन
9 सितबंर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या12492 जम्मूतवी –बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 सितबंर को बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख् 12491 बरौनी –जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 सितबंर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या15098 जम्मूतवी –भागलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
गाड़ियों का आशिंक समापन
6 सितबंर और 10 सितबंर को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना –जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन लुधियाना में होगा।
10 सितबंर को सबंलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18309 सबंलपुर – जम्मूतवी का आंशिक समापन अमृतसर में होगा।
11 सितबंर को टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर – जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में होगा।
गाड़ियों का आंशिक प्रारंभ
7 सितबंर और 11 सितबंर को गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी – पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ लुधियाना से होगा।
13 सितबंर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18310आंशिक प्रारंभ अमृतसर से होगा।
12 सितबंर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी – टाटानगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ टाटानगर से होगा।
गाड़ियो का नियंत्रण
10 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा –जम्मूतवी एक्सप्रेस को उत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार में 60 मिनट के नियत्रिंत किया जाएगा।
गाड़ियोंका पुनर्निघारण
11 सितबंर को कामख्या से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या –श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा को 180 मिनट पुर्वनिर्धारित होकर प्रस्थान करेगी.
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 28, 2022