रेल खबर।
पूजा में दक्षिण भारत की ट्रेनों मे होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे दानापुर –तिरुनेलवेलि –दानापुर के बीच एक सुपरफास्ट पुजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दानापुर –तिरुनेलवेलि -दानापुर के बीच दो फेरा लगाएगी । जबकि दानापुर –तिरुनेलवेलि के बीच एक फेरा लगाएगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 06190 तिरुनेलवेलि –दानापुर सुपरफास्ट पुजा स्पेशल 18 अक्टुबर और 25 अक्टुबर को चलेगी। इस ट्रेन का तिरुनेलवेलि सुबह 3.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दिन के 2.30 मिनट में दानापुर पहुंचेगी। उसी प्रकारा गाड़ी संख्या 06189 दानापुर –तिरुनेलवेलि पुजा स्पेशल दानापुर से सिर्फ एक फेरा 21 अक्टुबर को लगाएगी। जिसका दानापुर से प्रस्थान करने का समय शाम के 6.50 मिनट प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.20 मिनट में आगमन होगा।
आसनसोल- चक्रधरपुर –राउलकेला के रास्ते जाएगी यह ट्रेन
दानापुर –तिरुनेलवेलि –दानापुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन आने जाने के क्रम में 60 स्टेशनों में ठहराव होगा। इसका मार्ग पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा,जेसीडीह,आसनसोल, पुरुलिया , चक्रधरपुर, राउलकेला, संबलपुर , टिटलागढ़, विजयनगरम, राजमंड्री,विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर और तिरूनेलवेली के मध्य पूजा स्पेशल का परिचालन होगा।
21 कोच होंगें
दानापुर और तिरूनेलवेली के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन में 21 कोच होंगे। जिनमे वातानुकूलित 2 –टीयर के दो कोच,वातानुकूलित -3 टीयर के चार कोच. शयनयान – 12 कोच.पावर कार -1,सामान्य कार -1 और ब्रेकभान-1कोच होंगे।