रेल खबर।
गर्मी की छुट्टिय़ों में ट्रेनों में होने वाले भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। यात्रिकों की परेशानी न हो उसे लेकर उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड और बंगाल कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में कोचों की संख्या में वृद्धि करने की निर्णय लिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। रेलवे के द्रारा अधिसुचना के मुताबिक रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी/सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों के स्थान पर वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के और डिब्बे बढ़ाए जाएगें।
ट्रेनो के नाम
गाड़ी संख्या 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 04.06.2023 और कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली 3 एसी 3-टियर कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 03.06.2023 और कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन में 3 एसी 3-टियर कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
• गाड़ी संख्या 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रस्थान कर 08.06.2023 और कोलकाता स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन में 3 एसी 3-टियर कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
• गाड़ी संख्या 15097/15098 भागलपुर-जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मू तवी से 01.03.2019 से छूटेगी। 30.05.2023 को भागलपुर से एक एसी 2-टियर की और एक एसी 3-टियर की कोचों लगाई जाएगी।
• गाड़ी संख्या 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 01.06.2023 और हटिया से 2 एसी 3-टियर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 1 कोच लगाए जाएगें।