रेल विकास कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेन रद्द और दो जोड़ी ट्रेनों का बदला गया मार्ग
जमशेदपुर
जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (सी) में रेल लाइन के दोहरीकारण का कार्य और इलेक्ट्रोनिक सिग्नल का कार्य आगामी 16 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक किया जायेगा. जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस और संतरागाछी कमलापति एक्सप्रेस का परिचालन 21 से 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है, जबकि रेलवे ने शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस और शालीमार भुज एक्सप्रेस को 17 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. इस सम्बन्ध में एक नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया गया है और यात्रियों की सुविधा के इसका प्रचार किया जा रहा है.
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद
ट्रेन संख्या 20827 जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को रद रहेगी.
ट्रेन संख्या 20828 संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 21व 28 सितंबर को रद रहेगी.
ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस 21 व 28 सितंबर को रद रहेगी.
ट्रेन संख्या 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को रद रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्सन,चांडिल, टाटानगर होकर चलेगी. वहीं इस ट्रेन का परिचालन सहडोल से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगा.
17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक शालीमार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर, चांडिल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन, प्रयागराज, छिवकी, कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी. वहीं इस ट्रेन का परिचालन चक्रधरपुर से सहडोल स्टेशनों के बीच रद रहेगा.
18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक शालीमार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20972 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर, चांडिल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन, प्रयागराज, छिवकी,कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी. वहीं इस ट्रेन का परिचालन चक्रधरपुर से सहडोल स्टेशनों के बीच रद रहेगा.
20 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक भुज से चलने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्सन, चांडिल, टाटानगर होकर चलेगी. वहीं इस ट्रेन का परिचालन सहडोल से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी.