जमशेदपुर
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को नई समय सारणी में प्रतिदिन चलाने का आदेश हुआ था, लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 15 दिनों बाद ट्रेन परिचालन के शिड्यूल को बदल दिया. शुक्रवार को जोन से जारी आदेश के तहत टाटानगर एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन अब सप्ताह में चार दिन ही अप-डाउन करेगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन (गुरुवार व रविवार) चलती है, लेकिन नवंबर से सप्ताह में चार दिन चलाने की घोषणा जोनल मुख्यालय से की गई है. मालूम हो की चक्रधरपुर मंडल रेलवे में 15 सितंबर को ट्रेन का फेरा बढ़ाने के मुद्दे पर बैठक हुई थी. इससे इलाज के लिए वेल्लूर काठपाढ़ी जाने वाले मरीजों को सहूलियत होगी, जबकि जमशेदपुर के दक्षिण भारत के निवासी हजारों लोगों को आवागमन का साधन मिलेगा