रेल खबर.
विशाखापत्तनम-टाटा – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के समय़ में फेरबदल किया गया हैं। यह नया समय -सारिणी 1 अक्टुबर से लागू कर दिया गया हैं। सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन 1 अक्टुबर से टाटा और विशाखापट्टनम दोनों स्टेशनों से खुलने और पहुंचने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब नया समय सारिणी के अनुसार दोनों स्टेशनों से प्रस्थान और आगमन के समय में करीब चार से पांच घंटे में परिवर्तन किया गया हैं।इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 20816 विशाखापट्टनम से प्रत्येक रविवार को नए समय दिन के 3.25 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सोमवार को सुबह 6.30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 20815 टाटा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को नए समय के अनुसार सुबह 7.20 मिनट में प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात के 10.45 में विशाखापट्टनम पहुंचेगी।