रेल समाचार।
चाईबासा, डोगापोंशी , बांसपानी के रास्ते टाटा -विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली टाटा -विशाखापत्तनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री अब (LHB) (लिंक हॉफमेन बुश) कोच में सफर करेंगे। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब झटका महसूस नहीं होगा। टाटा -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में एलएचबी रैक लगाने की हरी झंडी रेलवे ने दे दी है। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 14 अगस्त से विशाखापत्तनम और 15अगस्त से टाटा से विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रैक से होगा। अभी इस ट्रेन का परिचालन आइएफसी कोच से होता है।
रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबित गाड़ी संख्या 20816 विशाखापत्तनम -टाटानगर सुपरफास्ट(साप्ताहिक) एक्सप्रेस में 14 अगस्त से एल एच ही कोच लग जाएगें। वही 20815 टाटानगर -विशाखापत्तनम सुपरफास्ट(साप्ताहिक ) एक्सप्रेस में 15 अगस्त से टाटानगर से कोच लग जाएगें।
सीटों की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी
अब यह ट्रेन 21 कोच का हो जाएगें।एलएचबी रैक लग जाने के बाद का एक्सप्रेस के स्लीपर से लेकर एसी कोचों में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। पुराने पुराने रैक में स्लीपर में 72 सीट होती है, एलएचबी लग जाने के बाद संख्या 81 हो जाएगी। इसी तरह एसी थ्री और टू के एक कोच में सात से आठ सीटों की संख्या में इजाफा होगा। जनरल और दिव्यांग कोच भी होगा। सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर ट्रेन डिरेल भी होती है तो कपलिंग के टूटने की आशंका नहीं होती है। एलएचबी रैक में स्प्रिट एसी रहता है। ट्रेन में जनरेटर कार अलग से रहता है। आपको बता दें कि टाटानगर -विशाखापत्तनम-टाटानगर एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार को टाटानगर से और रविवार को विशाखापत्तनम से खुलती है।
विशाखापत्तनम -कोलम एक्सप्रेस भी होगी LHB
वही दुसरी ओर विशाखापत्तनम से कोलम जाने वाली विशाखापत्तनम -कोलम एक्सप्रेस भी 11 अगस्त से एलएचबी होेने जा रही है।यह ट्रेन विशाखापत्तनम से 11 अगस्त से और 12 अगस्त से कोलम से एलएचबी रैक से चलेगी।