जमशेदपुर।
दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18184 में 29 जनवरी की सुबह पटना जंक्शन पर पॉकेटमारों के गैंग ने आतंक मचाया है। ट्रेन में भारी भीड़ का फायदा इन पाकिटमारो ने जमकर उठाया। कई लोगों के मोबाइल जेब से निकाल लिए और कई लोगों के जेब से पैसे भी निकाल लिए जाने की खबर है। इसी कड़ी में जमशेदपुर के रहने वाले झारखंड वार्ता वेबसाइट न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब साप्ताहिक अखबार के रिपोर्टर सतीश सिन्हा के साथ भी इस तरह की अप्रिय घटना घटी है। उनका भी रियल मी c21 मोबाइल जेबकतरों ने जेब से ट्रेन में चढ़ने के दौरान निकाल लिया। वे ट्रेन के डी 2 डिब्बे के अपने आरक्षित 30 नंबर सीट पर बैठने के लिए जा रहे थे इसी दौरान ट्रेन में ही हादसा हुआ है। जब वे ट्रेन की सीट पर बैठे उसके बाद जेब में रखा मोबाइल खोजा लेकिन मोबाइल नहीं मिला। आसपास इधर-उधर काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। इसी दौरान पता चला कि ट्रेन में कई अन्य लोगों के भी मोबाइल पाकिट मारो ने चोरी कर लिया है इसके अलावा कई लोगों के पैसे भी उड़ा लिए है। जिसमें एक महिला का मोबाइल चोरी हो गया था। वह महिला फूट फूट कर रो रही थी। ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाना भी मुश्किल था। इस संदर्भ में भुक्तभोगी पत्रकार सतीश सिन्हा के द्वारा रेल मदद और पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल केंद्र सरकार से शिकायत की गई है। इसके अलावा टाटानगर रेल थाना, पूर्वी सिंहभूम झारखंड के माध्यम से एक लिखित शिकायत पटना जंक्शन रेल थाना प्रभारी के नाम की गई है। मोबाइल नंबर डिटेल आईएमईआई नंबर सहित पूरे मोबाइल का ब्यौरा दिया गया है.