रेलखबर।
रेलवे ने होली की भीड़ को देखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है।शालीमार -जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक शालीमार -जयनगर – शालीमार के बीच होली स्पेशल ट्रेन अप-डाउन करेगी।
गाड़ी संख्या 08127 शालीमार -जयनगर एक्सप्रेस 6 मार्च को दिन के 2.50 मिनट में शालीमार से प्रस्थान कर दुसरे दिन दिन के 11.25 मिनट में जयनगर पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08128 जयनगर-शालीमार एक्सप्रेस ऱात के 7.30 में जयनगर से प्रस्थान कर शाम के चार बजे शालीमार पहुंचेगी।
इन स्टेशन में होगा ठहराव
शालीमार-जयनगर -शालीमार होली स्पेशल आने-जाने के क्रम में संतरागाछी,खड़गपुर,टाटानगर. चांडिल,मुरी , बोकारो ,धनबाद, चित्तरजंन, मधुपुर . जेसीडीह, झाझा,क्यूल, बरौनी,समस्तीपुर. दरभंगा,सकरी,मधुबनी में होगा।
20 कोच होंगे
वही इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। जिसमें स्लीपर क्लास 14 कोच.एसी -3.एसी -1 और एसएलआर के दो कोच होगों।