रेलखबर।
कोल्हान के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर . चाईबासा,डांगोपोसी होते हुए शालीमार –तांबरम- शालीमार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। फिलहाल यह ट्रेन चार ट्रीप आना –जाना करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
शालीमार –तांबरम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08041 शालीमार –तांबरम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रात को 11.50 मिनट में प्रस्थान कर तीसरे शनिवार को दिन के 2.45 मिनट में ताबंरम पहुचेगीं। यह ट्रेन 2 फरवरी से 23 फरवरी तक चार फेरा लगाएगी।
तांबरम- शालीमार एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08042 तांबरम- शालीमार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को शाम को सात बजे प्रस्थान कर सोमवार की सुबह 7.40 मिनट में शालीमार पहुंचेगी। य़ह ट्रेन भी 4 फरवरी से 25 फरवरी तक 4 फेरा लगाएगी।
कहां कहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का आने –जाने के क्रम में दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन में संतारागाछी, खड़गपुर. टाटानगर. चाईबासा. डोगापोशी , बांसपानी स्टेशन में होगा।
20 कोच होंगे
इस ट्रेन में 20 कोच होंगे। जिसमे 16 कोच शयनयान, 4 साधारण श्रेणी कोच होंगे।