जमशेदपुर। कोहरे को लेकर रद्द की गई गाड़ी संख्या 18103/ 18104 टाटा -अमृतसर -टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस एक बार फिर पटरी पर उतर रही है। एक मार्च से टाटा से अमृतसर के लिए खुलेगी। उसी तरह 3 मार्च से अमृतसर से टाटा के लिए चलेगी। हालांकि रेलवे इसे लेकर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की। लेकिन रेलवे ने अपने साइट पर टिकट की बुकिंग शुरू कर दिया है। टाटा से सप्ताह में 2 दिन चलने वाली(सोमवार और बुधवार ) को टाटा- अमृतसर टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस फिर से शुरू होने से बिहार, उत्तर प्रदेश ,पंजाब के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आपको बता देगी बढ़ती ठंड में होने वाले कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था इसमें टाटा से अमृतसर जाने वाली टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस शामिल था। वही इस ट्रेन के रद्द हो जाने से बिहार उत्तर प्रदेश के साथ-साथ के पंजाब के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जमशेदपुर के कई सिख संगठनों ने चक्रधरपुर के डीआरएम कार्यालय में जाकर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी ,लेकिन रेलवे के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला था और पिछले साल की तरह इस बार भी टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रेलवे के द्वारा दिए गए समय के साथ चलेगी । आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 18103 टाटा -अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद किया गया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ था।