रेल खबर । गाड़ी संख्या 18185/18186 टाटा -गोड्डा
-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर गोड्डा
जाएगी।
20 फरवरी को टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18185 को टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग क्यूल भागलपुर , गोड्डा के बजाय जसीडीह ,दुमका हो कर गोड्डा जाएगी।वही 21 फरवरी को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा- टाटा एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से वापस लौटेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत लखीसराय- शेखपुरा के बीच 19 फरवरी से 21 फरवरी तक नान -इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है । इसको लेकर इस मार्ग में चलने वाली कई यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। इस कारण टाटा -गोडडा भाया भागलपुर एक्सप्रेस आने -जाने क्रम में जसीडीह – देवघर -दुमका के रास्ते चलेगी।
आठ दिन बदले मार्ग पर चलेगी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद मंडल के सलाई बानवा, बिल्ली व ओबरा स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण 22 फरवरी से 1 मार्च तक बदले मार्ग पर चलेगी। रेलवे के अनुसार, जम्मूतवी को अप डाउन में गढ़वा से चोपन-चुनार के बजाय डिहरी ऑन सोन व दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन होकर चलाया जाएगा। जबकि धनबाद मार्ग की दिल्ली राजधानी व संबलपुर जम्मूतवी को भी बदले मार्ग पर चलाने का आदेश है।
वहीं, रांची चोपन एक्सप्रेस को 20 फरवरी से 2 मार्च तक अप-डाउन में रद्द किया गया है।
पुरुलिया और जयचंडी पहाड़ स्टेशन पर 19 को लाइन ब्लॉक से टाटानगर, आसनसोल, धनबाद व हटिया समेत 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस व टाटा आसनसोल लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
टाटा हटिया एक्सप्रेस चांडिल से गंद्धेश्वर के बजाय कोटशिला के रास्ते मुरी होकर चलेगी। जबकि टाटानगर से धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एक घंटे और दानापुर से टाटानगर सुपर एक्सप्रेस को दो घंटे लेट से रवाना करने का आदेश हुआ है। इधर, आसनसोल-टाटा मेमू ट्रेन आद्रा तक ही चलेगी। जानकारी के अनुसार, लाइन ब्लॉक के कारण पुरुलिया से अन्य मार्गों के भी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की उम्मीद है।