रेल समाचार।
लाइन बॉक्स का मुद्दा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. गुरूवार को लाइन बॉक्स को लेकर एक बार फिर से लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने सड़क पर उतारकर प्रदर्शन किया है. ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ के केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में लोको रनिंग स्टाफ ने अनशन कर धरना प्रदर्शन किया.
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने किये गए इस धरना प्रदर्शन में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये रेल चालक मौजूद थे. रेल चालकों ने लाइन बॉक्स के टूल बॉक्स को लोको में फिट करने सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. वहीँ सरकार व रेलवे की गलत नीतियों को लेकर प्रतिकार किया. सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक लोको रनिंग स्टाफ ने भूखे रह कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की लाइन बॉक्स की जो पुरानी पद्धति थी उसे जबरन बंद कर दिया गया.
रेल प्रशासन के द्वारा रेल चालकों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है. एसोसिएशन के सुझावों को भी रेल प्रशासन नहीं मान रही है. इसलिए एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर है. रेल चालक भूखे रहकर आन्दोलन भी कर रहे हैं और काम भी कर रहे हैं. रेल परिचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं की गयी है. एसोसिएशन की मांग है की लाइन बॉक्स को लेकर एसोसिएशन ने जो सुझाव रेलवे को दिए हैं उसे अमल में लाया जाए.
साथ ही साथ एसोसिएशन के द्वारा टूल बॉक्स और एसी रेल इंजन में फिट करने की मांग की, और एनडीए एरियर भुगतान करने, एएलपी को रिस्क भत्ता भुगतान करने, रनिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने, साइडिंग का किलोमीटर माइलेज फिक्स करने, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने सहित अन्य मांगें राखी गयी.