रेल खबर।
नागपूर रेल मंडल में होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए इस मार्ग पर होकर जाने वाली कई ट्रेन प्रभावित होगी। इसका असर हावड़ा से प्रस्थान मुबई जाने वाली ट्रेनों में भी होगा। इस कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है।वही टाटा से चलकर इतवारी जाने वाली टाटा –इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया में टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
ट्रेन की शॉर्ट टर्मिनेशन:
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 06.11.2022 से 08.11.2022 तक टाटानगर से छूटकर गोंदिया पर रुकेगी।
ट्रेन की संक्षिप्त यात्रा शुरु करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 07.11.2022 से 09.11.2022 तक इतवारी से छूटकर गोंदिया से चलेगी।
मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से 07.11.2022 से 09.11.2022 तक कटनी दक्षिण-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.
गाड़ी संख्या 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 06.11.2022 से 08.11.2022 तक मुंबई सीएसएमटी से छूटकर भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी दक्षिण होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 07.11.2022 को पुणे से छूटकर भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी दक्षिण होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 06.11.2022 से 08.11.2022 तक शालीमार से छूटकर कटनी दक्षिण-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 06.11.2022 से 08.11.2022 तक एलटीटी से छूटकर भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी