जमशेदपुर।
आस्था का महापर्व छठ लेकर लोगो का गांव जाना शुरु हो गया है। वही जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रों के काफी संख्या बिहार के लोग रहते है। आस्था का महापर्व मनाने के लिए सभी गांव जाते है। इस दौरान गांव जाने के लिए कोई निजी कार , तो कोई बस से और कई ट्रेंन से जाते है।
पहले टाटानगर से बिहार के लिए प्रतिदीन सुबह शाम मिलाकर चार ट्रेन चला करती थी। लेकिन टाटानगर से बिहार के लिए प्रतिदीन दो ही ट्रेन है।जिसमें एक ट्रेन सुबह टाटा से दानापुर के प्रस्थान करती है। जबकि एक ट्रेन दुर्ग से राजेन्द्रनगर भाया टाटानगर होकर आना जाना कर रही है।
वही प्रतिदीन चलने वाली टाटा छपरा (अब थावे) तक चलने वाले टाटा –थावे एक्सप्रेस को चार दिन कर दिया गया है। वही वही टाटा –छपरा एक्सप्रेस के साथ जुड़ कर चलने वाली टाटा –कटिहार एक्सप्रेस को अब इस ट्रेन से अलग कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में टाटा –कटिहार के बीच सप्ताह में दो दिन चला करती है।
इसके अलावे अब टाटा से भागलपुर के रास्ते गोड़डा के लिए भी अब एक और नई ट्रेन टाटा –गोडडा एक्सप्रेस मिल गई है।जो सप्ताह में एक दिन चला कर रही है।
टाटा से बिहार जाने वाली ट्रेन टाईम टेबल
1.टाटा –दानापुर-टाटा एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 18183/18184)
गाड़ी संख्या (18183) टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेंस टाटानगर से प्रतिदीन सुबह 8.15 में प्रस्थान कर देर शाम दानापूर 7.30 मिनट में पहुंचाती है। वही दानापुर से यह गाड़ी संख्या 18184 बनकर सुबह 5:46 बजे का प्रस्थान कर शाम के 5.15 में टाटानगर पहुंचती हैं। इस ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में चाण्डिल,पुरलिया, जयचण्डीपहाड़, बर्नपूर, आसनसोल, चितरंजन जामताड़ा, विधासागर, माधुपुर, जेसीडीह,सिमूतल्ला, झाझा,गिदौर, जमुई,मननपूर,क्यूल, लखीसराय,बड़हिया,हाथीदाह,मोकामा,बाढ़ बख्तियारपुर, खुशरुपूर, फतूहा, पटना साहिब,राजेन्द्रनगर, पटना में होता है।
2.दुर्ग- राजेन्द्रनगर –दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस(13287/13288)
(गाड़ी संख्या 13287) दुर्ग- राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस टाटानगर से शाम के 6.15 में प्रस्थान कर राजेन्द्र नगर दुसरे दिन सुबह 7.35 पहुंचती है। वही (गाड़ी संख्या 13288) राजेन्द्रनगर –दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस राजेन्द्र नगर से रात के 8.25 मिनट में प्रस्थान करती है। जो दुसरे दिन सुबह 7.30 में टाटानगर पहुंचती है। इस ट्रेंन का आने जाने के क्रम में गम्हरिया, बाराभूम, पुरलिया,अनारा,जयचण्डीपहाड़,आसनसोल, चितरंजन,मधुपुर,जेसीडीह, झाझा,जमुई,क्यूल, लखीसराय,बड़हिया,हाथीदाह,मोकामा,बाढ़ बख्तियारपुर, खुशरुपूर, फतुहा, पटना साहिब,में होता है।
3टाटा – थावे-टाटा एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 18181/18182)
गाड़ी संख्या (18181)टाटा –थावे एक्सप्रेस का टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन शाम के 6.10 मिनट में थावे पहुंचती है। वही गाड़ी संख्या (18182) थावे –टाटानगर थावे से सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट में टाटानगर पहुंचती है। इस ट्रेन का आने जाने के क्रम में पुरुलिया, अनारा, आसनसोल, चितरंजन,मधुपुर, जेसीडीह, झाझा,गिदौर, जमुई,मननपूर,क्यूल,हाथीदाह अपर,बरौनी,बछवाड़ा, दलसिंह सराय,नाजिरगंज, उजियारपुर, समस्तीपुर,खुदीराम बोस पुसा, ढोली,मुजफ्फरपुर, गरौल, भागवानपूर, हाजीपुर,दिधवाड़ा,छपरा,सिवान, में होता है।यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन टाटानगर सोमवार,मंगलवार,गुरुवार और शुक्रवार को है। जबकि थावे बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती हैं।
4.टाटा – कटिहार -टाटा एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 28181/28182)
गाड़ी संख्या (28181)टाटा –कटिहार एक्सप्रेस का टाटानगर से रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन दोपहर के 2.55 मिनट में कटिहार पहुंचती है। वही गाड़ी संख्या (28182) कटिहार –टाटानगर एक्सप्रेस कटिहार से दोपहर 2.30 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट में टाटानगर पहुंचती है। इस ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में पुरुलिया, अनारा, आसनसोल, चितरंजन,मधुपुर, जेसीडीह, झाझा,गिदौर, जमुई,मननपूर,क्यूल,हाथीदाह अपर,बरौनी, बेगुसराय, लखमनीया, साहिबपूर कमल, खगड़िया.मानसी, नारायणपूर,थाना विहपूर, नवगछिया, कुरशेला,खारगोला रोड,सेमापुर में होता है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन टाटानगर बुधवार, शनिवार और रविवार को है। जबकि कटिहार से सोमवार, मंगलवार और शुक्ववार को चला करती है।
5, (साप्तहिक )विलासपुर-पटना-विलासपूर सुरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22843/22844)
विलासपुर –पटना –विलासपूर एक मात्र ऐसी सुपरफास्ट ट्रेंन है जो सबसे कम समय में पटना पहुंचाती है। गाड़ी संख्या 22843 विलासपुर – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस टाटा में शनिवार सुबह 3.30 मिनट में आती है।यहां से सुबह चार बजे पटना के लिए प्रस्थान करती है। इसका पटना आगमन दोपहर में 1.50 मिनट में आगमन होता है। वही पटना से रविवार के रात 12.10 में प्रस्थान करती है। जो सुबह 9.30 मिनट में टाटानगर पहुंचती है। इसका ठहराव आने जाने के क्रम पुरलिय,जयचण्डीपहाड़,आसनसोल, चितरंजन,मधुपुर,जेसीडीह, झाझा,क्यूल,मोकामा,बख्तियारपुर, फतुहा,पटना साहिब,में होता हैयह ट्रेन साप्ताह में एक दिन चला करती है।
6टाटा – गोडड़ा –टाटा एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 18184/18186)
गाड़ी संख्या (18185) टाटा – गोड़्डा एक्सप्रेंस(साप्ताहिक) टाटानगर से प्रत्येक सोमवार दो बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन सुबह 7.20 गोड्डा पहुंचेगी। उसी प्रकार गोडडा से प्रत्येक मंगलवार को गाङी संख्या 18186 गोड्डा -टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस गोड्डा से प्रत्येक दिन दोपहर 12.40 प्रस्थान करेगी।दूसरे दिन सुबह 6.45 टाटानगर पहुंचेगी। टाटानगर-गोड्डा -टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का आने जाने के क्रम में मुरी ,बोकारो स्टील सिटी ,धनबाद, चित्तरंजन, विधासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, अभयपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज,जमालपुर, भागलपुर,हंसडीहा,मदारहिल,पौड़ेयाहाट आदि स्टेशनो मे ठहराव होगा।