जमशेदपुऱ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और खड़गपुर रेल डिवीजन में रेल चक्का जाम का असर तीसरे दिन भी पड़ा हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार (7अप्रैल)60ट्रेनों को रदद कर दिया गया हैं। बुधवार को रेलवे ने 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 8 यात्री ट्रेनों के आंशिक समापन और 5 लंबी दुरी की ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। इसके अलावे 8अप्रैल को 15 और 9 अप्रैल 1 ट्रेनों को रद् कर दिया गया। वही रेलवे से मिली जानकारी अनुसार पांच अप्रैल से चल रहे रेलचक्का जाम के आंदोलन को लेकर रेलवे ने अभी तक 244 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। वही इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर और इसके आस-पास के यात्रियों को पडा है। पांच अप्रैल से बिहार , बंगाल ,छत्तीसगढ़ के लिए एक भी ट्रेन नहीं गई हैं। सात अप्रैल को टाटा से प्रस्थान करने वाली टाटा-दानापुर . टाटा- थावे(छपरा), दुर्ग –दानापुर सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यही ओड़िसा से टाटा होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , नीलांचल एक्सप्रेस को आज भी रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :- Deoghar : बाबा मंदिर की दानपेटी से यूरो-डॉलर के साथ नेपाली व मलेशियाई की मुद्रा भी निकलीं
ओड़िसा से टाटा होकर आने –जाने वाली रद्द होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और 6 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द रहने के कारण दोनों ट्रेनें आज टाटानगर नही आएगी।
गाड़ी संख्या .12820 आनंद विहार (नई दिल्ली) 7 अप्रैल, 2023 को आनंद विहार से चलने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इस कारण यह ट्रेन 8 अप्रैल को टाटानगर नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 09.04.2023 को ऋषिकेश से रद्द रहेगी। इस कारण 10 अप्रैल को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 07.04.2023 को दोनों दिशाओं से डी.22861/22862 हावड़ा-कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस रद्दा रहने के कारण दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आज नहीं आएगी।
वही गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 7 अप्रैल, 2023 को भुवनेश्वर से रद्द रहने के कारण यह ट्रेन टाटानगर नही आएगी।
गाड़ी संख्या 12875/12876 पुरी-आनंद विहार (नई दिल्ली)-पुरी नीलाचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 07.04.2023 रद्द कर दी गई है। इस कारण यह ट्रेन पुरी से आनेंद विहारे (नई दिल्ले) के जाने के क्रम में आज (07 अप्रैल ) को टाटा नगर नहीं आएगी।उसी प्रकार आज आनंन्द विहार से रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 8 अप्रैल को टाटानगर नहीं आएगी।
वही गाड़ी संख्या.18005/08006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा समालेश्वरी एक्सप्रेस दिनांक 07.04.2023 को दोनों दिशाओं रद्द रहने के कारण टाटा नगर नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 07.04.2023 को दोनों दिशाओं से एच.12801/12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द रहने के कारण 8 अप्रैल को दोनो दिशाओं में टाटानगर नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 15630 सिलघाट टाउन (असम)-तांबरम एक्सप्रेस 7 अप्रैल, 2023 को सिलघाट टाउन से।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : ट्रेनों में Pet Dogs को ले जाना चाहते हैं तो जान लीजिए नियम और बुकिंग की प्रक्रिया
टाटा से रद्द होने वाली ट्रेनें
- 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
- 13512 आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस
- 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
- 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस
- 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस
- 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
- 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
- 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस
- 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रे
- 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस
- 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 12813 हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :-Jagarnath Mahto Death :झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन को रखा गया दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर
बंगाल से टाटा होकर आने जाने वाली रद्द ट्रेनें
1.12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस
2. 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
3… 22861 हावड़ा-कंटाबाजी एक्सप्रेस
4.20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
5.. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस
6.. 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
7.. 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस
8.. 18034 घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
- 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
- 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस
11.. 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
12.. 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
14.. 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
16.. 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
- 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
23.. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
25.. 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस
- 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल
- 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रे
- 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :- Covid Update : भारत में पिछले चौबीस घंटों में 6050 नये मामले
मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेंन
18477/18478 पुरी-ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 7 अप्रैल को पुरी से और 6 व 7 अप्रैल 2023 को ऋषिकेश से अपने मूल मार्ग के बजाय झारसुगुड़ा-राउरकेला के रास्ते दोनों दिशाओं से इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी होकर चलेगी- टाटा-हिजली-भद्रक मार्ग।