रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलमंडल और आद्रा रेल मंडल में कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न कुड़मी संगठनों के द्रारा किया गए रेल चक्का जाम का असर अब दिखने लगा हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। वही दोपहर को दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के अनुसार टाटा से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। इन ट्रेनों मे पुरी –नई दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, टाटा- कटिहार एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेन शामिल है।
इसे भी पढ़े :- Jamshedpur Covid Update: शहर मे कोरोना हुआ सक्रिय ,जानें
आज रद्द की गई ट्रेन
• 08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल
• 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल
• 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल
18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस
18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस
• 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
• 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल
• 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
• 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
• 08647 आद्रा-बारभूम मेमू स्पेशल
• 08049 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
• 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08015 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
• 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
• 08070 झारग्राम-सांत्रागाछी मेमू स्पेशल
• 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
• 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
• 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
• 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
• 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
• 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
• 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
• 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल
18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस
18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस
• 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
• 03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस
• 08159 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 08056 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08053 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
• 08072 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08059 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
• 08016 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस
13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस
18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
• 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
• 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
• 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways IRCTC: स्टील एक्सप्रेस सहित पचास से अधिक ट्रेन रद्द , देंखे लिस्ट
05.04.2023 को ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
• 18011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस आद्रा (चक्रधरपुर भाग) पर समाप्त होगी
• 12883 संतराहाची-पुरुलिया एक्सप्रेस को आद्रा में ही समाप्त कर दिया जाएगा
• 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस की शुरुआत आद्रा से की जाएगी
• 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस को टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और टाटानगर से पैसेंजर स्पेशल के रूप में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
• 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
• 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल आद्रा से शुरू होगी
• 18012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी
• 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी
• 08652 आसनसोल-बारभूम मेमू स्पेशल आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी
• 08651 बड़ाभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल आद्रा से शुरू होगी
• 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस को आद्रा में समाप्त किया जाएगा
• 05.04.2023 को विल्लुपुरम से रवाना होने वाली 22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा