रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे(SOUTH EASTERN RAILWAY)के अलग अलग स्टेशनों में हो रहे विरोध प्रर्दशन के कारण रेल रोको अंदोलन का असर आज भी पड़ा है। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार रेल रोको अंदोलन के कारण 22 सितबंर को थावे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे –छपरा –टाटा एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया हैं। वही राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को भी 22 सितबंर को रद्द कर दिया गया हैं।
वही 21 सितबंर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन रायगढ़ में किया जाएगा। यह ट्रेन रायगढ़ –राजेन्द्रनगर के बीच रद्द रहेगी।
वही दुसरी ओर इस रेल रोको अंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने करीब 55 ट्रेनें को रद्द किया हैं। वही 37 ट्रेन को टर्मिनेट कर दिया गया हैं। जबकि 40 ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाया गया हैं।वही दो ट्रेनों को रिशिडयूल किया गया हैं।