रेल समाचार।
11 सितंबर से टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली टाटा – जम्मूतवी एक्सप्रेस को अमृतसर तक ही जाएगी है। इसके अलावे 12 सितबंर को संबलपुर खुलकर जम्मूतवी जाने वाली संबलपुर – जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अमृतसर तक जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
जानकारी अनुसार सितंबर में फिरोजपुर मंडल में रेलवे को सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाना है। मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होना है। इस कारण रेलवे ने इस मार्ग ने कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
इसका असर टाटा नगर से खुलने वाली टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और सबंलपुर –जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन पर असर पड़ेगा।
11 सितबंर को टाटा से जम्मूतवी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा –जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर तक होगा। वही 12 सितबंर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी – टाटा एक्सप्रेस जम्मूतवी की जगह अमृतसर से टाटा के प्रस्थान करेगी।
वही 10 सितबंर को संबलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर -जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर तक होगा।यह ट्रेन अमृतसर –जम्मूतवी के बीच रद्द रहेगी।वही 13 सितबंर को जम्मूतवी से संबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी – संबलपूर एक्सप्रेस का परिचालन जम्मूतवी के जगह अमृतसर से होगा।