जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की शाम पहुंची बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन में सी-4 कोच नहीं होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्टेशन मास्टर और आरपीएफ पदाधिकारी यात्रियों को शांत कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे नहीं माने. उनका तर्क था कि जब ट्रेन में कोच नहीं थी तो उनकी टिकट कैसे कंफर्म कर दी गई. इसके लिये आखिर कौन जिम्मेदार है. तब जाकर वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को उसी टिकट पर दूसरी कोच में सीट मुहैया कराई गई, जिसके बाद यात्री माने. इस हंगामे को लेकर करीब 44 मिनट तक टाटानगर स्टेशन में ट्रेन डिटेन हुई. ट्रेन शाम 5.07 बजे टाटानगर पहुंची थी और 5.51 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान की गई. इसके बाद स्थानीय पदाधिकारियों ने जाकर राहत की सांस ली.