Ashok Kumar
दिल्ली : जिस तरह से सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर सचिन मीणा के प्यार में भारत पहुंची है ठीक उसी तरह की कहानी भारत की रहनेवाली अंजू की है. जाति से क्रिश्चियन अंजू भी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के चक्कर में पाकिस्तान पहुंच गयी है. वह पाकिस्तान जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी उसने अपने पति और बच्चों को भी नहीं दी थी. अब जबकि वह पाकिस्तान पहुंच गयी है तब मामले से पर्दा उठने लगा है.
इसे भी पढ़ें : PUBG- सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजे सचिन के साथ शादी के फोटो, मांगी भारत की नागरिकता
यूपी कैलोर की रहनेवाली है अंजू
अंजू की बात करें तो वह यूपी कैलोर की रहनेवाली है. अंजू की शादी 2007 में अरविंद से हुई थी. शादी के बाद से अंजू पति के साथ भिवाड़ी में रहती थी. अंजू एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है.
नसरुल्ला से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
अंजू की पाकिस्तान के रहनेवाले नसरुल्ला से 3 तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया था. दोनों में बातचीत शुरू हो गयी थी. इस बीच दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. व्हाट्सऐप पर भी दोनों बातचीत करते थे.

पाकिस्तान जाने के लिये बनाया वीजा
अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिये वीजा भी बनवाकर रखा था. इसके लिये वह दो सालों से लगी हुई थी. इस काम में नसरुल्ला ने भी उसकी मदद पाकिस्तान से की थी. शुक्रवार 21 जुलाई को अंजू पाकिस्तान पहुंच गयी है.
