आदित्यपुर : आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने एनसीसी कैडेटों के लिए भावनात्मक रूप से खुद को सशक्त बनाने विषयक पर कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला का आयोजन एनआईटी आदित्यपुर में किया गया था. इसमें लगभग 700 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया.
अपनी टैगलाइन ‘जीवन अनमोल है, हमसे बात करें’ के आधार पर, केंद्र ने कैडेटों को तनाव को पहचानने और समझने के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया. कैडेटों को प्रोत्साहित किया गया कि यदि वे कभी तनाव से अभिभूत महसूस करते हैं, तो वे सहायता के लिए जीवन से संपर्क करें.