जमशेदपुर।
नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मंगलवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में विचाराधीन कैदी एवं सजायप्ता बंदीयों का इन्फॉर्मेशन सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू किया गया. डालसा टीम में शामिल पैनल लॉयर एवं पीएलवी ने घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में भ्रमण कर विचाराधीन कैदी एवं सजायप्ता बंदियों से मिलकर उनके केस सम्बंधी पूरा डिटेल्स पूछ कर उक्त इन्फॉर्मेशन प्रपत्र को भरने का काम किया, जो आगामी दस दिनों तक चलेगा. डालसा टीम में कुल 20 लोग शामिल हैं, जिनमें दस पैनल लॉयर्स एवं दस पीएलवी को शामिल किया गया है. प्रथम दिन मंगलवार को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में भ्रमण करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ पैनल लॉयर एवं रिमांड अधिवक्ता शमशाद खान , रवि ठाकुर, अमित कुमार, संगीता शर्मा, नलिता कुमार, सुग्गी मुर्मू, लक्षमी विरुआ, योगिता कुमारी एवं पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, संजय तिवारी , आशीष प्रजापति, सदानंद महतो, सुनीता कुमारी, रामैया आदि मौजूद रहे.