जमशेदपुर : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से बिष्टूपुर स्थित ब्लड बैंक आफिस से एक नई शुरुआत की गई है। इनके द्वारा जरूरतमंद छात्रों को किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे कि वे शिक्षित हो सके । क्लब के द्वारा पहले से ही समाजहित में कई कार्य किया जाते रहे हैं। एक नई शुरुआत की है जहां पुराने किताबों को एक जगह इकट्ठा किया जाएगा और उसे सत्र के अनुसार जरूरतमंद छात्रों तक पहुँचाया जाएगा। प्रदेश भाजपा के नेता भरत सिंह ने इसका उद्घाटन किया।