गम्हरिया : आंगनबाड़ी केंद्रों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा सेविकाओं को मोबाईल दिया जा रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं से सम्बंधित एप्प डाउनलोड किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
सेविकाएं अब इन एप्प के जरिये लाभुकों का एंट्री और उन्हें दी जानेवाली सुविधाओं का डाटा संग्रह कर सकेंगी. गम्हरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, एमवाईसी, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर आदि मौजूद रहें. इस दौरान गर्भवती महिलाओं के बीच अतिथियों द्वारा पोषाहार का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने किया. बीडीओ अभय द्विवेदी ने बताया कि इसके जरिये सेविकाएं न केवल तकनीकी रूप से भी सशक्त होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का डाटा भी संग्रहित रख सकेंगी. शुरुआती दौर में उन्हें थोड़ी परेशानी होगी मगर उन्हें प्रॉपर प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा. उन्होंने सेविकाओं से मोबाईल का दुरुपयोग न करने की सलाह दी. सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि झारखंड सरकार के अति महत्वाकांक्षी सोच की वजह से यह संभव हो रहा है. इसके जरिए पोषाहार वितरण से लेकर सेविकाओं के कार्य कुशलता की भी जानकारी मिल सकेगी.