जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम दी है।
घटना धालभूमगढ़-चाकुलिया मुख्य मार्ग की है । शुक्रवार की देर रात जोड़ीसा गाँव के पास बाइक और साईकिल की हुई टक्कर थी। अशोक नायक साईकिल से दवाई लाने जा रहे थे। घटना में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ईलाक के लिए चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर ओड़िसा के कटक रेफर कर दिया गया था। वहां पर अशोक नायक की मौत ईलाज के क्रम में ही हो गई। शव को कटक से सीधे अपने घर ले आया और सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुषों ने सड़क पर रखकर जाम कर दी है।
10 लाख मांग रहे मुआवजा
घटना के बाद गांव के लोग 10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम की घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ चाकुलिया देवीलाल उराँव और थाना प्रभारी चाकुलिया रंजित उराँव जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परन्तु ग्रामीण नहीं माने और तत्काल मुआवजा देने की बात कह रहे हैं।
सड़क जाम से वाहनों की लग गई है लंबी कतारें
मेन रोड पर शव रखकर जाम कर दिए जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी करातें लग गई है। जाम में लोग फस गए हैं और वे उफ्फ कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की कोई नहीं सुन रहा है। वे सीधे मुआवजा देने की ही मांग कर रहे हैं। सड़क जाम में शामिल लोग काफी आक्रोश में हैं।