Home » Inside Fathers Day Special : जब पिता के निधन के दिन स्टेज पर देनी पड़ी लाइव परफॉर्मेंस, जानिये बॉलीवुड के मेलोडी किंग कुमार सानू का दर्द भरा खुलासा
Inside Fathers Day Special : जब पिता के निधन के दिन स्टेज पर देनी पड़ी लाइव परफॉर्मेंस, जानिये बॉलीवुड के मेलोडी किंग कुमार सानू का दर्द भरा खुलासा
IJ DESK : बॉलीवुड के मेलोडी किंग के नाम से मशहूर स्टार सिंगर कुमार सानू के नाम से देश-दुनिया का भला कौन संगीत प्रमी अनजान हो सकता है. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से संगीत प्रेमियों के दिलों में जिस तरह जगह बनाने में कामयाबी पाई है, वह अब तक कम ही गायकों को नसीब हुआ है. जाहिर तौर पर कुमार सानू के गायकी के साथ उनके निजी जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा अक्सर मीडिया में होती ही रही है, लेकिन उनके जीवन का एक ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण दिन जिसकी चर्चा कम ही हुई है. हालांकि, अपने इस दर्द का खुलासा खुद कुमार सानू ने ही किया था. आज 16 जून को फादर्स डे के मौके पर याद करते हैं, वह कौन सा दुर्भाग्यपूर्ण दिन था बॉलीवुड के संगीत जगत में 90 के दशक में धूम मचानेवाले इस स्टार सिंगर के लिए. (नीचे भी पढ़ें)
दरअसल, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अपने एक इंटरव्यू के दौरान उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन को याद करते हुए इस स्टार गायक ने खुलासा किया है कि जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ था उसी दिन उन्हें एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म करना था. उस दिन को याद करते हुए कुमार सानू का यह भी कहना था कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते यह भूलना पड़ता है कि उनकी खुद की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है. “शो मस्ट गो ऑन…ये वो एक बात है जो राज कपूर जी ने कही थी. जब आप जनता के सामने जा रहे हैं तो आपके परिवार में क्या हो रहा है…आप दुखी हैं या कुछ और इससे जनता को कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें कोई परवाह नहीं है. उन्हें बस इतना पता है कि कुमार सानू आए हैं तो अच्छा गाएंगे. इसलिए मुझे चेहरे पर मुस्कान के साथ उनके सामने गाना पड़ा. इतना ही नहीं कुमार सानू के मुताबिक उस शाम वह मंच पर गिर भी गए थे. उनका कहना था कि शो के दौरान उन पर इतने सारे फूल बरसाए जा रहे थे कि वह उन पर फिसल गए. गाना खत्म करने के बाद जब वे अंदर गये तो हर कोई उनके पास दौड़कर आया और पूछने लगा कि क्या वह ठीक हूं. बावजूद इसके फैंस को यह पता नहीं चला कि वह मंच पर फिसल गए थे. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में जन्म कुमार सानू के खाते में 21 हजार से ज्यादा गाने हैं. वह एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने वाले वह एकमात्र गायक हैं. सन् 2009 में उनके अभूतपूर्व संगीत योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजजा गया और देश के चौथे सबसे सम्मानित नागरिक के तौर पर मनोनीत भी हुए. 90 के दशक में फिल्म आशिकी के गीतों ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म से उन्होंने शुरुआत कर लगातार पांच सालों तक, 1991 से लेकर 1995 तक बालीवुड के सर्वश्रेष्ठ प्ले बैक सिंगर का पुरस्कार फिल्मफेयर अवार्ड जीता. यह भी एक रिकॉर्ड है.