जमशेदपुर।
जुगसलाई के लोगों को कुछ दिनों के लिए आवाजाही में परेशानी होने वाली है. उन्हें अब नदी किनारे वाले रास्ते को ना अपनाकर बिष्टुपुर, आदित्यपुर जाने के लिए मेन रास्ता जुगसलाई फाटक होकर ही पकड़ना होगा. इसका कारण है कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नदी किनारे गरीब नवाज कॉलोनी से पावर्ती श्मशान घाट जाने वाली सड़क बंद होगी. उपायुक्त विजया जाधव ने यह आदेश दिया है. उपायुक्त ने एसएसपी प्रभात कुमार व एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा को पत्र भेजा है ताकि जुगसलाई पुलिस और नगर परिषद की देखरेख में सड़क से आवाजाही को रोका जा सके.
दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के सीनी सेक्शन की ओर से खरकई नदी पर रेलवे के पुराने ब्रिज की पीलर मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इसके बाद गार्डर, एंगल की मरम्मत व बदलने का काम किया जाएगा. वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने उपायुक्त से रेलवे ब्रिज के नीचे से गुजरती अवैध सड़क को अस्थाई रुप से बंद कराने की मांग की थी.
10 हजार लोगों को होगी परेशानी
रेलवे ब्रिज के नीचे की सड़क बंद होने से जुगसलाई के गौरीशंकर रोड, गरीब नवाज कॉलोनी व ईदगाह मैदान के पास रहने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी होगी. सड़क बंद होने से आधा दर्जन बस्ती के लोगों को बिष्टुपुर एवं आदित्यपुर समेत अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार करना होगा. अभी लोग श्मशान घाट होकर चंद मिनट में बिष्टुपुर पहुंच जाते थे. सूचना के अनुसार रेलवे ब्रिज का काम 15 दिनों में शुरू होगा, जिसे खत्म करने में डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं.
Keep up the good work by providing local news.