जमशेदपुर : चाईबासा में आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेते हुए इंसपेक्टर भूषण कुमार को रेंज चैंपियन का खिताब मिला है. भूषण कुमार वर्तमान में गोलमुरी ट्रॉफिक थाने में थाना प्रभारी के रूप में योगदान दे रहे है. गठित टीम की ओर से आलराउंड सफलतापूर्वक प्रदर्शन करते हुए अधिकतम विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जमशेदपर जिला पुलिस को ओवरऑल रेंज चैंपियन का खिताब दिया गया है. इंसपेक्टर भूषण कुमार ने तीन विषयों में प्रथम और एक विषय पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीन गोल्ड लेकर प्रदर्शन करने पर उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर रेंज चैंपियन का खिताब दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किसकी प्रेरणा से आइएएस बनीं दिव्या मित्तल
कुमार सौरभ को भी मिला है गोल्ड
बिष्टूपुर थाना के एसआइ कुमार सौरभ को एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल मिला है. सौरभ ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किय है. सिदगोड़ा थाना का एसआइ नितेश ठाकुर सिल्वर और ब्रांज मेडल मिला है. वे सेकेंड और थर्ड स्थान पर रहे. गोलमुरी थाने में पदस्थापित एसआइ निलेश कुमार ब्रांज मेडल लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. भूषण कुमार, सौरभ, नितेश और निलेश का चयन स्टेट चैंपियनशीप के लिये किया गया है. टेल्को थाना के एएसआइ मंटू कुमार ने कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कृतिमान बनाया है.
इन्होंने लिया था हिस्सा
कोलहान रेंज लेबल पर आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में चाईबासा, सरायकेला के प्रतिभागियों के अलावा जमशेदपुर जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 31 मई से लेकर 2 जून तक आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में इंसपेक्टर भूषण कुमार के अलावा एसआइ राजेश कुमार झा, नितेश ठाकुर, सुख सागर चौधरी, निलेश कुमार, कुमार सौरभ, एएसआइ मंटु कुमार, आरक्षी रघुनाथ पांडेय, मो. शाहनवाज, ललित कुमार महतो, कृष्णचंद्र मुंडारी, कमलेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार महतो, स्वान ट्रेकर डॉग जुलीयट टीम में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : नाच रे पतरकी में कल्लू-नम्रता ने बढ़ाया लौहनगरी का पारा