जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोड़ाम बाजार निवासी मुरली मंडल की सफेद रंग का बोलेरो पिक-अप वैन देर रात चोरी होने की शिकायत बोड़ाम थाना मे दर्ज कराई गई है। मामले की छान-बीन पटमदा इंस्पेक्टर बिमल किंडू कर रहे हैं। गुरुवार को दल-बल के साथ बोड़ाम बाजार पहुंचकर गाड़ी मालिक की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पटमदा इंस्पेक्टर बिमल किंडू घटना स्थल पहुंचकर बाजार में लगे ससीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मालिक के बेटे गौतम मंडल ने बताया कि बुधवार की देर रात हमारे हीरो शोरूम के पास से बोलेरो पिकअप चोरी हो गई है। गौतम ने कहा कि कल हमारे मूल गांव कुईयाईनी में एक शादी समारोह में सभी परिवार के लोग शामिल होने गए थे। रात को मौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।