रांची : राजधानी रांची के हरमू बाजार में शनिवार की रात एक खड़ी स्कूटी को बाइक से धक्का मारकर क्षतिग्रस्त करने के बाद स्कूटी मालिक ने हर्जाना मांगा तो उसकी पिटायी की गयी. इस बीच दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये, लेकिन मामले को पुलिस ने संभाल लिया. घटना के बाद स्कूटी मालिक की ओर से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है.
स्कूटी मालिक सह दुकानदार आशीष कुमार का कहना है कि दुकान के सामने स्कूटी खड़ी थी. इस बीच ही रात 8.30 स्कूटी को एक बाइक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका हर्जाना मांगने पर आरोप 15-20 लोगों को बुला लिया और सभी ने दुकानदारों पर हमला कर दिया.
बाजार समिति अध्यक्ष के साथ भी मारपीट
हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष के अलावा 40- 50 की संख्या में दुकानदार बीच-बचाव करने पहुंचे थे, जिनके साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने अरगोड़ा थाना में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूचना पर रांची के एसएसपी और सिटी एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.