JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 29 जून से भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई थी, लेकिन अब तो फिर से पहले जैसी उमस वाली गर्मी ही लोगों को सताने लगी है. शुक्रवार की देर रात कहीं-कहीं पर बारिश के नाम पर सिर्फ बूंदा-बांदी हुई थी, लेकिन उससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
झारखंड के लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही बात है कि आखिर बारिश कब होगी. बादल उमड़-घुमड़ कर क्यों वापस चला जाता है.
मॉनसून प्रवेश किए हो गये 11 दिन
झारखंड में मॉनसून के प्रवेश किए हुए आज पूरे 11 दिन बीत गए हैं. बावजूद झमाझम बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग झारखंड में बारिश होने की रोजाना संभावना व्यक्त करती है, लेकिन संभावनाओं को धरातल पर उतरते नहीं देखा गया है.
सुबह से आसमान पर छाए हुए हैं बादल
29 जून की बात करें तो सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं. बादल के कारण कड़ी धूप तो नहीं है, लेकिन उमस वाली गर्मी लोगों को जरूर लग रही है.